: पीएम समेत तमाम बड़े बीजेपी नेता एम्स पहुंचे : नयी दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं भाजपा के दिग्गज नेता अटल बिहारी बाजपेयी की हालत अत्यंत नाजुक है। एम्स में उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। उन्हें देखने पीएम नरेंद्र मोदी से लगायत भाजपा और दूसरे दलों के तमाम दिग्गज नेता एम्स पहुंच गए हैं।
पिछले 24 घंटों में अटलजी की तबियत ज्यादा बिगड़ गयी है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ढाई बजे एक और बुलेटिन जारी करने की तैयारी कर रहा है। इसको लेकर लोगों की नजरें इसी बुलेटिन पर टिकी हुई हैं। कुछ देर पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी एम्स पहुंचे हैं। अटल बिहारी वाजपेयी पिछले 9 हफ्तों से एम्स में भर्ती हैं। पिछले 24 घंटों में उनकी हालत बहुत बिगड़ गई है।
भाजपा ने अपने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को भी आगे लिए टाल दिया है। इसलिए माना जा रहा है कि अटलजी की हालत बहुत खराब है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने प्रधानमंत्री पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु, केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे आदि भी पहुंच चुके हैं।
उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक तथा बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी एम्स पहुंचने वाली हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी पहुंच चुके हैं। गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी चंडीगढ़ से सीधे दिल्ली पहुंच रहे हैं। इन लोगों का आना इस बात का सूचक है कि अब अटलजी की स्थिति बहुत नाजुक हो चुकी है।
अटलजी के घर पर टेंट लगाया जा रहा है। इसलिए अटल जी के स्वास्थ्य को लेकर तमाम तरह की आशंकाएं भी व्यक्त की जा रही हैं। लोग उस खबर को लेकर डरे हुए हैं, जिसकी आने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि हर कोई अटलजी के स्वास्थ्य होने की दुआ कर रहा है, लेकिन बीजेपी नेताओं की तैयारियां बता रही हैं कि कुछ अनहोनी हो चुकी है।