वाराणसी। बीएचयू में अपने हॉस्टल के सामने बात कर रहे एक स्टूडेंट को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गम्भीर हालत में बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी होते ही जिले के डीएम और एसएसपी कई थानों की फोर्स के साथ ट्रामा सेंटर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि गौरव सिंह नाम का एमसीए फोर्थ सेमेस्टर का छात्र बिड़ला ए होस्टल में रहता है और अपने परिचितों से हॉस्टल के बाहर बात कर रहा था। उसी समय अज्ञात लोगों ने उसे गोली मार दी।
गौरव सिंह पर गोली चलने की खबर फैलते ही छात्रों का हुजूम ट्रॉमा सेंटर के बाहर एकत्र हो गया। आक्रोशित छात्रों ने नारेबाजी शुरू कर दी और मीडिया को कवरेज करने से भी रोका।
गौरव सिंह के पिता राकेश सिंह भी बीएचयू में ही बड़े बाबू के पद पर तैनात हैं। परिवार रोहनिया थानाक्षेत्र के अखरी का रहने वाला है।