हरेंद्र शुक्ला
: गुजरात की घटना के बाद बनारस में भड़के लोग : वाराणसी। गुजरात में यूपी, बिहार के लोगों पर हो रहे हमले और पलायन की घटना के बाद अब वाराणसी में भी गुजरातियों के खिलाफ लोगों में आक्रोश दिखने लगा है। मंगलवार को यूपी-बिहार एकता मंच के बैनर तले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नरेन्द्र मोदी बनारस छोडो का नारा बुलंद किया।
यूपी-बिहार एकता मंच के बैनर की ओर से लोगों ने शहर में जगह जगह ‘नरेन्द्र मोदी बनारस छोड़ो’ के पोस्टर लगाते हुए गुजरात में उतर भारतीयों के उपर हो रहे घटना की निंदा की। पोस्टर में गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हो रहे हिंसा के खिलाफ बनारस से एलान-ए-जंग का आगाज कर दिया गया है।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजराती हैं इसके बाद भी उत्तर भारत के लोगों ने उनको सीने से लगाया और वाराणसी से अपना सांसद बनाकर प्रधानमंत्री की गद्दी तक पहुंचाया। गुजरात के लोग एक सप्ताह से जिस तरह से उत्तर भारतीयों पर अत्याचार कर रहे हैं, इसके बावजूद भी पीएम की खामोशी सवालिया निशान लगाती है।
बनारस से वरिष्ठ पत्रकार हरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट.