वाराणसी। जनपद के शिवपुर थानान्तर्गत तरना पुल पर शनिवार की देर रात्रि चलती कार में आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई।
उस दौरान चालक की सूझबूझ से किसी प्रकार के जानमाल की क्षति नहीं हुई। चालक ने खतरे को भांप कर तुरंत कार को रोक दिया जिसके बाद उसमें बैठे लोग बाहर निकल गए अन्यथा किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था।
तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर बिग्रेड को सूचना दी।लेकिन जब तक फायर बिग्रेड की टीम पहुंचती कार जलकर राख हो चुकी थी। आग लगने के कारणों का पता नही चल सका है।