चंदौली, सकलडीहा विकास खंड के पटपरा गांव स्थित गौशाला से है जहाँ मंगलवार को मृत पशु की खाल उतारने का वीडियो सोशल खूब वायरल हुआ। मामला जब उच्च अधिकारियों तक पहुंचा तो अधिकारी हरकत में आ गए और एसडीएम सीपू गिरी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. एसपी पांडेय ने पुलिस बल के साथ पटपरा स्थित गौ आश्रय केंद्र पर पहुंच गए और एक सफाईकर्मी को हिरासत में लें लिया। पूछताछ में उसने पांच और लोगों के नाम उजागर किया।
इस दौरान मौके पर तीन गोवंश को दफनाए जाने की बात सामने आई। मौके पर गोवंश के शवों समेत एक स्थान पर निकाला गया चमड़ा मिला। एसडीएम ने कहा कि मामले की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को देने और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।