चंदौली में महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिस कर्मियों को किया गया प्रशिक्षित: चंदौली : महिलाओं एवं बच्चियों के साथ घटित होने वाले अपराधों के प्रभावी रोकथाम एवं त्वरित कार्यवाही के लिये जनपद के थानों पर बनाये गये “महिला हेल्प डेस्क” पर नियुक्त महिला पुलिस कर्मियों का आधारभूत प्रशिक्षण पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल के निर्देशानुसार शनिवार को पुलिस लाइन में प्रारम्भ किया गया।
इस दौरान उपस्थित समस्त महिला पुलिस कर्मियों को क्षेत्राधिकारी लाइन प्रीति त्रिपाठी द्वारा ब्रीफ कर उच्च स्तर से प्राप्त आदेशों-निर्देशों से भलीभाँति अवगत कराया गया।
उन्होंने समस्त महिला पुलिस कर्मियों को प्रत्येक फरियादियों के साथ सौम्य व्यवहार करना, उनकी पूरी बात सुनना, शिकायत प्राप्त कर सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी तक उस शिकायत को पहुंचाना
समयबद्ध तरीके से उसका उचित समाधान कराना, शिकायत प्राप्त होने से लेकर समाधान तक पूर्णरूप से निगरानी करना, किसी प्रकार की समस्या पर नियुक्त नोडल अधिकारी को तत्काल अवगत कराना
महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा/सहायता हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे- 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्प लाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, 1098 चाइल्ड लाइन, 112 तत्काल पुलिस सेवा, 102 स्वास्थ्य सेवा
108 एम्बुलेंस सेवा व ट्वीटर सेवा सहित अन्य आनलाइन सेवाओं के बारें में जानकारी देने हेतु विस्तार से अवगत कराया।
प्रशिक्षण के दौरान “महिला हेल्प डेस्क” पर नियुक्त सभी महिला पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन स्थित “जनपदीय कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र” में कम्प्यूटर का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
जिससे वो आनें वाले फरियादियों की शिकायत को कम्प्यूटर में दर्ज करनें सहित अन्य आवश्यक कार्यवाही सुचारू रूप से सम्पादित कर सकें। ज्ञातव्य हो कि जनपद चन्दौली के प्रत्येक थानों पर “महिला हेल्प डेस्क” स्थापित ।
जहां 24/7 महिला पुलिस कर्मी आने वाली महिला शिकायतकर्ता की बातों/समस्याओं को सुनने सहित हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराने हेतु उपस्थित रहती हैं।