चंदौली, सकलडीहा कोतवाली के सकलडीहा रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे लाइन पार करते समय गुरूवार को शिवगढ़ गांव निवासी सब्जी व्यवसायी मुलायम गोंड (35) की ट्रेन के चपेट में आने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पुलिस को सूचना दिये बगैर ही दाह संस्कार कर दिया। इस बाबत सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने ऐसे कोई सूचना से अनभिज्ञता जाहिर की है।