● अलीनगर थानाक्षेत्र में सर्राफा दुकान से लाखों की चोरी ● जांच में जुटी पुलिस चंदौली : अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा गांव स्थित बंजरिया पर बीती रात स्वर्ण व्यवसाई के दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के ज्वेलरी व नकदी पर हाथ साफ कर दिया।भुक्तभोगी के नाती अतीस ने मॉर्निंग वॉक करते वक्त टूटा ताला देख कर उन्हें सूचना दी तो उसके होश उड़ गए। तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
क्षेत्र के रेवसा गांव स्थित बंजरिया पर स्वर्ण व्यवसाई खिचडू प्रसाद के दुकान का ताला बगल के मकान के पास रखें बल्ली व राड से चोरों ने बीती रात चटका दिया।
जिसके बाद दुकान के अंदर से चोरों ने जेवरात और नगदी मिलाकर कुल 10 लाख रुपये के समान जिसमें 10 भर सोना,8 किलो चांदी व 13 हजार नकदी सहित एक मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर दिया।
घटना की जानकारी होते ही भुक्तभोगी ने इसकी सूचना अलीनगर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक संदिग्ध को थाने पर बैठाने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
वही घंटो बाद पहुंची फोरेंसिक टीम ने एक एक सामानों का गहनता से जांच कर मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।