गैंगस्टर एक्ट में वांछित शराब माफिया की करोड़ों की संपत्ति पुलिस ने की कुर्क : चंदौली : सरकार की मंसा के अनुरूप जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के आदेश पर पुलिस ने शराब माफिया राजू सिंह की 3 करोड़ 85 लाख की चल-अचल सम्पत्ति कुर्क की है। जनपद में लगातार अपराधियों पर की जा रही कार्रवाई से खलबली मची हुई है।
प्रदेश सरकार द्वारा अपराधियों पर शिकंजा कसने तथा अवैध रूप से की गई कमाई को कुर्क करने संबंधी दिये गये आदेश के तहत चंदौली पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की।
पुलिस ने शराब माफिया व गैंगस्टर राजू सिंह की चंदौली में लगभग 3 करोड़ 84 लाख 99 हजार 355 रुपये की चल-अचल सम्पत्ति को कुर्क कर दी।
इस दौरान मौके पर एसडीएम सदर, सीओ सदर कुंवर प्रभात, प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश चन्द्र तिवारी सहित भारी संख्या में फोर्स तैनात रही।शराब माफिया राजू सिंह चंदौली नगर पंचायत के वार्ड 15 के निवासी है।
अभियुक्त के खिलाफ सदर कोतवाली में हत्या का प्रयास, शराब तस्करी व गैंगस्टर सहित कई मामले दर्ज है।
पुलिस ने अभियुक्त के जसुरी स्थित जमीन सहित बुलेट मोटरसाइकिल जब्त करते हुए एचडीएफसी बैंक के चार खाते को भी सीज कर दिया गया है।