लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने बलिया के पत्रकार रतन सिंह के परिजनों से मिलने जा रहे प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सहित कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को रायबरेली के सलोन के पास हिरासत में लिए जाने की निंदा की है। साथ ही कहा है कि योगीराज में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है। प्रदेश अपराध का हब बन चुका है और अपराधी बेखौफ हो चुके हैं। अब पत्रकारों की सरेआम हत्या हो रही है ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जारी बयान में कहा कि बलिया के पत्रकार रतन सिंह की सरेआम हत्या ने योगी राज की कलई खोलकर रख दी है। एक महीने में 124 हत्याएं, और पिछले तीन महीने में तीन पत्रकारों की हत्या योगी के रामराज्य की कलई खोलता है। रामराज्य का दावा करने वाले योगी के हाथ से प्रदेश की कानून व्यवस्था निकल चुकी है। चैतरफा अराजकता का माहौल है। कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू ने आगे कहा कि प्रदेश में जंगलराज कायम हो चुका है और कानून के राज को लकवा मार चुका है। आज उत्तर प्रदेश बहुत ही भयावह स्थिति से गुजर रहा है और आम आदमी के जानमाल की सुरक्षा की गारंटी नहीं है। लल्लू ने कहा है कि महिलाएं, पत्रकार और आम आदमी सहमे हुए हैं।योगी सरकार आम आदमी को सुरक्षा का एहसास कराने में बुरी तरह से नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराध का ग्राफ कोरोना को मात दे चुका है।