हरेंद्र शुक्ला
: शहर में गदंगी देखकर दुखी हुआ शर्मा परिवार : वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में दर्शन पूजन को आये मध्य प्रदेश इंदौर शहर की शर्मा परिवार काशी में विकास देखकर आश्चर्यचकित हो गये। बनारस की एक दुकान पर लस्सी का आनंद ले रहे इस परिवार से बनारस भ्रमण पर इनका अनुभव पूछा गया तो यह परिवार यहां की गंदगी और दुर्व्यव्स्था को खिन्न दिखा।
दर्शन को आई शर्मा परिवार की सदस्य श्रीमती रानी शर्मा ने कहा कि मैंने सुना था कि काशी में बहुत विकास हुआ है, लेकिन जर्जर सड़क, चौतरफा गंदगी देखकर बहुत बुरा लगा। श्रीमती शर्मा ने कहा कि श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शनार्थियों के साथ दुर्व्यवहार से मन दुखी हो गया। यहां साफ सफाई की व्यवस्था भी बदहाल है।
शर्मा फैमिली ने बताया कि ताई यानी लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन का इंदौर तो बिल्कुल साफ-सुथरा है। जब उनसे सवाल किया गया कि आप काशी में हुये विकास के लिए आप स्थानीय सांसद को दस में कितना नंबर देंगी तो लंका के पहलवान लस्सी पर लस्सी का आनंद ले रही शर्मा फैमिली ने एक स्वर में कहा जीरो!
बनारस से वरिष्ठ पत्रकार हरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट.