मदन चौरसिया
अविनाश फिल्म प्रोडक्शंस के बैनर तले हाल ही में निर्माता डाॅ. एस.डी.गौतम ने अपनी दूसरी नई फिल्म ‘सुपर डाॅन’ की घोषणा की। दिलीप जान निर्देशित इस फिल्म के लेखक हैं डाॅ. एस.डी. गौतम व संजय महतो, संगीतकार अनुज तिवारी, गीतकार प्यारेलाल यादव, आजाद सिंह, श्यामजी, अमित राज एवं संजय सरगम, नृत्य कानू मुखर्जी व संतोष कुमार, एक्शन हीरालाल यादव, आर्ट डी.एन. मौर्या तथा सिनेमेटोग्राफर जगविंदर हुण्डल।
मुख्य कलाकार हैं प्रमोद प्रेमी, पवन कुमार, तनुश्री चटर्जी, एस.डी. गौतम, संजय पांडे, अयाज खान, श्रेया मिश्रा, हीरा यादव, रत्नेश बर्नवाल, ललिता पंडित, डाॅ. रंजीत, डाॅ. रघुवीर, राजन, आर.के. पुरी, अनुष्का आदि। को-प्रोड्यूसर श्रीमती शारदा देवी एवं प्रोडक्शन एक्जीक्यूटिव शमशेर खान हैं। फिल्म की स्टार्ट-टू-फिनिश शूटिंग अगस्त के अन्तिम सप्ताह से लखनऊ, बाराबंकी, आजमगढ़ और बनारस की खूबसूरत लोकेशनों पर की जाएगी।
फिल्म के निर्देशक दिलीप जान ने बताया कि फिल्म ‘सुपर डाॅन’ की कहानी में एकदम नयापन है, साथ ही इसमें लोगों को एक्शन का जोरदार तड़का भी देखने को मिलेगा। यह फिल्म मनोरंजन एवं गीत-संगीत से भरपूर होगी।
वरिष्ठ पत्रकार मदन चौरसिया की रिपोर्ट. मदन चौरसिया माया, धर्मयुग, मायापुरी, टर्निंग इंडिया, पायनियर, दैनिक जागरण, स्वतंत्र भारत, आज, जनसंदेश टाइम्स जैसे संस्थानों में लंबे समय तक कार्यरत रहे हैं. इनसे संपर्क 9140617918 के जरिए किया जा सकता है.