चंदौली में राकेश रौशन की हुई हत्या का तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार : हत्या में प्रयुक्त भी बरामद: चंदौली : विगत अगस्त माह में धूरीकोट निवासी राकेश रौशन की सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित बसिला में गोली मारकर हुई हत्या के मामले में वांछित चल रहा तीसरा आरोपी भी शुक्रवार की सायं पुलिस के हत्थे चढ़ गया। सदर कोतवाली पुलिस ने तीसरे आरोपी रामानंद को कोडरिया रेलवे गेट के पास से मुखबिर की सूचना पर हत्या में प्रयक्त बाइक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बताते चलें कि धूरीकोट निवासी राकेश रौशन की हत्या पत्नी से अवैध सम्बन्ध के चक्कर में उसके भाई मुकेश यादव ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर गोली मारकर कर दी थी।
उक्त मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गुरुवार की रात्रि में मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया था उसके बाद मुख्य आरोपी मुकेश को शुक्रवार भोर में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
तीसरे आरोपी के पास से बरामद होंडा शाइन बाइक संख्या यूपी 67 एस 0661 उक्त घटना के दौरान इस्तेमाल किया गया था। पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।