: 30 नवंबर को जारी होगा फाइनल चार्ट : 8 दिसंबर को आएगा रिजल्ट : लखनऊ : यूपी-टीईटी के अभ्यर्थियों का उत्तर देखने का इंतजार मंगलवार दोपहर बाद खत्म हो जाएगा। यूपी टीईटी की एंसरचार्ट वेबसाइट पर जारी की जाएगी। परीक्षा दे चुके अभ्यर्थी 23 नवंबर तक प्रश्न और उत्तर से संबंधित आपत्ति 23 नवंबर तक ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं। अभ्यर्थी यूपी बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in से एंसरशीट भी देख सकेंगे।
आपत्तियां मिलने के बाद बेसिक शिक्षा परिषद संशोधित एंसरचार्ट 30 नवंबद को बेवसाइट पर अपलोड करेगा। टीईटी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 8 दिसंबर को घोषित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 15 अक्तूबर को जारी हुए टाइम टेबल के अनुसार एंसरचार्ट पर 23 नवंबर की शाम 6 बजे तक ऑनलाइन आपत्ति ली जायेगी। इसके बाद संशोधित एंसरचार्ट जारी किए जाएगा।
बताते चलें कि यूपीटीईटी परीक्षा 2018 में 17,83,716 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था, जिनमें लगभग 95 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है। इन अभ्यर्थियों की आपत्ति मिलने के बाद विषय विशेषज्ञों की समिति गठित कर सभी का निस्तारण 29 नवंबर तक कर दिया जाएगा। इसके बाद संशोधित एंसरचार्ट 30 नवंबर को वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
विषय विशेषज्ञों की रिपोर्ट को समाहित करते हुए संशोधित एंसरचार्ट के आधार पर परिणाम आठ दिसंबर को जारी किया जाएगा। एक महीने के अंदर अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिया जाएगा। पिछली गड़बडि़यों से सबक लेते हुए बेसिक शिक्षा विभाग इस बार परीक्षा ठीक ढंग से सम्पन्न कराने में सफल रहा।