चन्दौली। कहते हैं –
” जाकौ राखे साईंयां,मार सकै ना कोय।
बाल न बांका करि सकै,जो जग बैरी होय।।”
कुछ ऐसा ही सोमवार को उस वक्त देखने को मिला जब अलीनगर थाने के आलमपुर गांव के समीप कार व ट्रक में टक्कर के बाद ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए हवा में लटक गयी एक कार। यह तो संयोग अच्छा था कि कार में सवार दो युवकों को मामूली चोटें आयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने कार को क्रेन की सहायता से खिंचवाकर सकुशल सड़क पर खड़ा कराया।