प्रदेश में अब तक कुल कोरोना संक्रमित के 448 केस, जिसमे 32 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया। 515 कोरोना संक्रमित आइसोलेशन वार्ड में रखे गए 8771 को क्वॉरेंटाइन फैसिलिटी में रखा गया। 66260 लोगों पर निगरानी की जा रही हैं। कोरोना टेस्टिंग के लिए भेजे गए सैंपल 10,398 जिसमे 9950 की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई।
प्रदेश में 9442 आइसोलेशन बेड व 12119 क्वॉरेंटाइन बेड। अब तक 931 वेंटिलेटर भी उपलब्ध हो गए।
- लेवल 1 के कोविड अस्पताल 78
- लेवल 2 के कोविड अस्पतला 64
- लेवल 3 के कोविड अस्पताल 6
करोना से संक्रमित जिलों की संख्या हुई 41, अब तक आए 448 पॉजिटिव केस में 254 तबलीगी जमात से सम्बंधित हैं