-
जीडीए के अधिकारियों की मिलीभगत आई सामने
गाजियाबाद : शहर में मौजूद वेव सिटी के बिल्डर के सेल्स ऑफिस को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने सील कर दिया है। 572 करोड़ रुपये की हेराफेरी सामने आने के बाद जीडीए के अधिकारियों ने सील करने की कार्रवाई की है।
जांच में सामने आया कि वेव समूह ने जीडीए के अधिकारियों की मिलीभगत से 572 करोड़ रुपये का हेराफेरी किया है। इसकी शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ से की गई थी। सीएम ने जब इस शिकायत का संज्ञान लिया तो जीडीए में हड़कम्प मच गया।
सीएम के निर्देश के बाद मामले की जांच जीडीए की टीम ने की, जिसमें सामने आया कि अधिकारियों की मिलीभगत से दिवंगत पोंटी चड़ढा के पुत्र मोंटी चड़ढा की इस कंपनी ने अरबों का हेरफेर किया है। इसके बार जीडीए ने वेव का ऑफिस सील कर दिया है। मोंटी इसके पहले भी धोखाधड़ी में जेल जा चुका है।