मदन चौरसिया
: छठा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : चंदौली : विश्व आज छठा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है। कोरोना के चलते इस बार सामूहिक आयोजन नहीं किया जा रहा है, इसलिये इस वर्ष का योगा थीम है, ”घर पर योग और परिवार संग योग”। चंदौली जिले में भी लोग अपने घर पर योग किया।
चंदौली के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने भी अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर राजकीय पालिटेक्निक में अपने सरकारी आवास पर योग करके योग दिवस मनाया। जिले में भी अन्य अधिकारी योग करके योग दिवस मनाया।